Location: रांची
रांची: झारखंड के विभिन्न जिलों में 179 पारा शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे अभी भी कार्यरत हैं और बच्चों को पढ़ा रहे हैं। शिक्षा विभाग अब ऐसे पारा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इन्हें जल्द सेवा मुक्त किया जाएगा। शिक्षा विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत पत्र लिखकर पारा शिक्षकों को जल्द सेवा मुक्त करने का आदेश दिया है।
राज्य सरकार ने फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कराई थी। जांच में पूरे राज्य में 429 पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे। सरकार के निर्देश पर इनमें से 250 पर शिक्षकों को सेवा मुक्त कर दिया गया है। लेकिन अभी भी 179 पर शिक्षक विभिन्न जिलों में कार्यरत हैं। इनके खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं की गई। सरकार ने अब इनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार चतरा में 35, गिरिडीह में 24, पाकुड़ और साहिबगंज में 17-17 देवघर में 15, पलामू में 12, कोडरमा में 11, बोकारो रांची में 8-8 गढ़वा और पश्चिम सिंहभूम 7-7 और अन्य जिलों में एक-एक पारा शिक्षक अभी भी स्कूलों में कार्यरत हैं। शिक्षा सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इन पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी को सेवा मुक्त करने का आदेश दिया है। सेवा मुक्ति के बाद सरकार ने जिलों से रिपोर्ट भी मांगी है।