Location: रांची
रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ बीआर सारंगी 20 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। इसलिए उनके सम्मान में शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट फुल कोर्ट फेयरवेल रेफरेंस रहा । फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने मुख्य न्यायाधीश डॉ बीआर सारंगी के कार्यों की सराहना करते हुए न्यायिक सेवा में दिए गए उनके योगदान का उल्लेख किया। कहा कि लंबे समय तक डॉक्टर सारंगी ने न्यायिक सेवा में अपना योगदान दिया। मौके पर में हाई कोर्ट के सभी जज, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद थे।
ज्ञात हो कि इसी महीने 5 जुलाई को डॉ बीआर सारंगी ने झारखंड हाई कोर्ट के 15 वे चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी। उनका कार्यकाल सिर्फ 15 दिनों का रहा। केंद्र सरकार ने डॉक्टर सारंगी के रिटायर होने के बाद कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया।