Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर:- बंशीधर नगर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत सभी वन ग्रामों में निवासीत अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासियों को व्यक्तिगत एवं सांप्रदायिक वन पट्टा उपलब्ध कराने के लिए बैठक किया गया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने अनुमंडल के भूमि उप समाहर्ता पदाधिकारी शिलवंत भट्ट,सभी प्रखंडो के अंचल अधिकारी,अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी के साथ बैठक किया गया।बैठक में वन पट्टा के लिए आवेदन 15 जुलाई तक अनुमंडल में जमा करनी है।अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि बुधवार को कार्यालय कक्ष में वन अधिकार के तहत वन पट्टा उपलब्ध कराने के लिए 15 जुलाई तक आवेदन अनुमंडल में जमा करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक कि संख्या में लोगों को इसका लाभ मिल सके।वैसे लोगों को जो वन पर आश्रित है उन्हें वन पट्टा उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में अनुमंडल के भूमि उप समाहर्ता पदाधिकारी शिलवंत भट्ट,नगर ऊंटरी अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह व सभी प्रखंडो के अंचल अधिकारी,सभी अंचल निरीक्षक,राजस्व कर्मचारी, अनुमंडल कार्यालय नाजिर नीतीश कुमार सिन्हा,कार्यालय के प्रधान आनंद प्रजापति तथा कार्यालय के नीतीश कुमार तिवारी शामिल थे।