Location: Manjhiaon
मझिआंव नगर पंचायत स्थित राधाकृष्ण मंदिर (कुट्टी) में भगवान श्रीकृष्ण की षष्ठी अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लगातार बारिश के बावजूद हजारों श्रद्धालु भंडारे में शामिल हुए और महाप्रसाद ग्रहण किया।
सुबह से ही मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन और सोहर गीत गाए जा रहे थे। मंदिर और भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। साज-सज्जा के बीच भगवान नंदलाल विराजमान रहे।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के निर्देशानुसार सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी।
यह पूरा कार्यक्रम राधाकृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास के नेतृत्व में संपन्न हुआ। शाम से रात्रि तक कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु देर रात तक शामिल रहे।
इस अवसर पर नागेंद्र सिंह, चंदन कमलापुरी, डॉ. पी.के. सिंह, आनंद तिवारी, भोला चंद्रवंशी, प्रीतम कुमार, नीरज सिंह, जितेंद्र शाह, रॉकी तिवारी, विकास सुंडी, वीरेंद्र सिंह, प्रद्युम्न साव, गुड्डू पंडित, विनय पाठक, अखिलेश तिवारी, राजेश तिवारी, बालवीर सिंह, डॉ. भी. शर्मा, रमाकांत तिवारी, मुकेश कुमार, विपेश कुमार, अरविंद सिंह समेत कई लोगों की सराहनीय भूमिका रही।
![]()












