

गढ़वा :सेवा और समर्पण की मिसाल बन चुके अग्रवाल परिवार, गढ़वा द्वारा लगातार 69वें शनिवार को भी जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पहल न सिर्फ भूख मिटाने का माध्यम बनी, बल्कि समाजसेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
हर शनिवार की तरह इस बार भी संकट मोचन मंदिर के पास सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच प्रसाद रूपी खिचड़ी वितरित की गई। इस नेक कार्य में अग्रवाल परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर हर्ष अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे और अपनी सेवाएं दीं।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह सेवा कार्य “सेवा ही धर्म है” की भावना के साथ किया जा रहा है और जब तक संभव होगा, यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
स्थानीय लोगों और लाभार्थियों ने अग्रवाल परिवार के इस सेवा भाव की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।
