प्लस टू उच्च विद्यालय में रुआर कार्यशाला संपन्न

Location: Shree banshidhar nagar

श्री बंशीधर नगर- प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को रुआर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,प्रखंड साधन सेवी श्रीकांत चौबे,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिरेन्द्र पांडेय तथा राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल विश्कर्मा ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन तथा ठहराव सुनिश्चित हो ये आप सबों की जबाबदेही है.उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों व अभिभावकों के साथ समन्वय बनाकर काम करें तभी यह कार्यक्रम सफल होगा.बीआरपी श्रीकांत चौबे ने रुआर के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुये कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य 5 – 18 आयुवर्ग के सभी बच्चों का विद्यालीय शिक्षा पूर्ण कराना है. विद्यालयों में बच्चों का ठहराव एंव नामांकन वर्तमान में एक बड़ी चुनौती है. वर्तमान में सभी विद्यालयों का टोला टैगिंग कर, हाउस का निर्माण कर , शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन कर उन्हें विद्यालयों से जोड़ना ही रुआर है.रुआर को बैक टू स्कूल कैंपेन कहते हैं.बच्चों को विद्यालय में वापस लाना एंव नियमित उपस्थिति बनाये रखना ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है.इस जिम्मेवारी को समुचित रूप से निभाने के लिये सामुहिक प्रयास क्रमशः विद्यालय प्रबंधन समिति,शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि,शिक्षा से जुड़े कर्मी,अधिकारी की भागीदारी से ही यह अभियान सफल होगा.उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रत्येक विद्यालय में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा. अभियान के क्रम में 5-18 आयुवर्ग के नामाकिंत सभी बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना, विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों का नामांकन एंव उपस्थिति सुनिश्चित करना, अप्रवासी, आनामकिंत एंव विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का नामांकन एंव उपस्थिति सुनिश्चित करना, विगत वर्ष में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में शत प्रतिशत नामांकन एंव उपस्थित सुनिश्चित करना, सभी बच्चों का ई विद्या वाहिनी में दर्ज करना एंव नियमित अनुश्रवण करना, नव नामंकित बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना,शत प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चे एंव उनके माता पिता को सम्मानित करना, विशेष मध्यान्ह भोजन बनाना, स्वच्छता शपथ का आयोजन करना, सभी छात्र-छात्राएं जल बचाने के बारे में बताना, जल प्रदूषण और जल संरक्षण की आवश्यकता को बारे में बताना इस हेतु क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिता ,स्लोगन पोस्टर बैनर द्वारा लेखन प्रोजेक्ट वर्क आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों का जल संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करना ही यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ।
हम सभी मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प लें।
इस कार्यशाला में सीआरपी संजय कुमार सिंह, शक्तिदास सिन्हा, शोभा कुमारी, बिरेन्द्र प्रजापति, प्रधानाध्यापक अखिलेश प्रसाद, राजनाथ राम,सुजीत यादव, चन्द्रदेव राम, ललन बैठा, नित्यानंद तिवारी,सुधीर चौबे, रमेश प्रसाद,बिनोद ठाकुर, अलीम अंसारी, अनुप विश्कर्मा,अखौरी प्रवीण कुमार सिन्हा,निर्मल कुमार,उदय कुमार,मुनेश्वर मेहता,रूपेश कुमार,बैजनाथ उरांव, रागिनी रवानी,संजीता कुमारी, बबिता सिंह,उदय कुमार, सुभाष राम सहित सभी प्रधनाध्यपक उपस्थित थे.

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Dinesh Pandey

Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

–Advertise Here–

News You may have Missed

विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी हार

विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत और सबसे छोटी हार

गढ़वा में भ्रष्टाचार और माफियागिरी पर कसेगा शिकंजा: सत्येंद्र नाथ तिवारी

गढ़वा में भ्रष्टाचार और माफियागिरी पर कसेगा शिकंजा: सत्येंद्र नाथ तिवारी

झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव की जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव की जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

राजद प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह की जीत पर जश्न, आतिशबाजी और मिठाई वितरण

राजद प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह की जीत पर जश्न, आतिशबाजी और मिठाई वितरण

भवनाथपुर विस: राउंडवार मतों का आंकड़ा

गढ़वा से भाजपा के सत्येन्द्र नाथ तिवारी तथा भवनाथपुर से झामुमो के आनंत प्रताप देव चुनाव जीते

गढ़वा से भाजपा के सत्येन्द्र नाथ तिवारी तथा भवनाथपुर से झामुमो के आनंत प्रताप देव चुनाव जीते