
बंशीधर नगर: शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राम प्रसाद (जर्दा मर्चेंट) एवं हृदयानंद कमलापुरी (रूपमहल ड्रेसेज) द्वारा अपने स्वर्गीय माता-पिता स्व. रामदेनी साह एवं स्व. यमुना देवी की पुण्य स्मृति में चेचरिया में गुरुवार को पनशाला का शुभारंभ किया गया।
इसका उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) सतेंद्र नारायण सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने राहगीरों को पानी पिलाकर पनशाला का औपचारिक शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर राजा पहाड़ी शिव मंदिर के मुख्य पुजारी रामचंद्र पाठक, झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स नगर इकाई के संरक्षक रवि प्रकाश, राम प्रसाद, डॉ. धर्मचंद लाल अग्रवाल, अध्यक्ष शंभू सौदागर, उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, सर्वेश्वरी आश्रम के मंत्री हेमंत प्रताप देव, डॉ. ओमप्रकाश, पूर्व वार्ड पार्षद रंजन कुमार उर्फ छोटू, मंदीप प्रसाद, महमूद आलम, रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू, मिंटू कुमार, मिक्की, संतोष कुमार, विद्याभास्कर उर्फ छोटू समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
