Location: रांची
रांची : दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक अच्छी पहल की है। दिव्यांग बच्चों को सरकार घर पर ही प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराएगी। ऐसे दिव्यांग बच्चे जो स्कूल आने-जाने में असमर्थ हैं उनको शिक्षित करने के लिए शिक्षक उनके घर तक जाएंगे। घर पर ही उन्हें पढ़ाएंगे। शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।
दिव्यांग बच्चों का सरकार सर्वेक्षण कर पता कराएगी कि ऐसे कितने बच्चे हैं जो स्कूल आगे आने-जाने में असमर्थ हैं। सर्वे के बाद उनकी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा विभाग ने सर्वे करने को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और बीपीओ को सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों से जल्द सर्वेक्षण का रिपोर्ट मांगी है। संख्या के आधार पर शिक्षकों की स्कूलों से बच्चों के घर तक जाने के लिए प्रतिनियुक्ति की जाएगी । सरकार की इस पहल से दिव्यांग बच्चे घर बैठे पढ़ सकेंगे। सरकार की ओर से की जा रही यह बिल्कुल नई पहल है।