
गढ़वा: अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय ने शुक्रवार को जिला यक्ष्मा केंद्र, गढ़वा का दौरा कर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान टीबी उन्मूलन अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को आगे आकर टीबी मरीजों की सहायता करनी चाहिए।
उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ईलाजरत टीबी मरीजों को पोषण युक्त फूड बास्केट उपलब्ध कराने में सहयोग करें, जिससे मरीजों को जल्दी स्वस्थ होने में मदद मिल सके। श्री पाण्डेय ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन इस दिशा में हरसंभव सहयोग करेगा और जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” की भावना से कार्य करने की जरूरत है। इस मौके पर यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े चिकित्सक व कर्मी भी उपस्थित थे।
