सगमा प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन व श्रावण मास का अंतिम सोमवारी पर सभी देव स्थलों पर श्रद्धालु के भीड़ देखा गया ।
वही सुबह से ही सभी मंदिर परिसर में भिड़ उमड़ रहा था है जगह हर हर महादेव की गूज सुनाई दे रहा था जबकि मध्यान के बाद रक्षाबंधन का पर्व को लेकर बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर भाई को दीर्घ जीवी होने की कामना किया गया ।
सगमा के प्रखण्ड प्रमुख ने सपरिवार अपने आवास स्थित शिव मंदिर में भगवान भोले नाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर अपने परिवार के साथ प्रखण्ड छेत्र के लोगो के लिए मंगल कामना की ।
प्रखण्ड छेत्र के गांव में चल रहे मिठाई की दुकान पर खरीददारी करने वालो का ताता लगा हुआ था बहनों ने भाई को रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घ जीवी होने का आशीर्वाद दिया तो भाइयों ने अपनी बहन की मान सम्मान के साथ सुरक्षा देने का वचन दिया ।
प्रखण्ड के सभी गांव में सुबह से ही भाई बहन एक दूसरे के यहा आते जाते देखे गए जिस कारण दिन भर गांव में चहल पहल की स्थिति बना रहा ।
छेत्र के सगमा कटहर सारदा पुत्तुर बीरबल सोनडीहा बैलीया घघरी झुनाका दुसैया मकरी चैनपुर में स्थित देव स्थोलो पर स्रधालुओ के कारण मेले जैसा भीड़ लगा रहा ।