
Location: रांची
रांची : सरकार के साथ पारा शिक्षक संघ की बैठक आज एक बार फिर असफल रही। पारा शिक्षकों की बैठक शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम के साथ हुई। बैठक में सरकार के प्रतिनिधि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के एक-एक विधायक भी शामिल हुए।
बैठक में सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार पारा शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों की तरह वेतनमान देना संभव नहीं है। सरकार मानदेय बढ़ाने को तैयार है
शिक्षा मंत्री ने ₹2000 मानदेय बढ़ाने की बात कही। लेकिन शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने कहा कि बढ़ोतरी करना है तो 10000 करना होगा। इससे कम पर बात नहीं बनेगी। शिक्षा मंत्री ने एक साथ 10000 मानदेय बढ़ाने में असमर्थता व्यक्त की। इसी मुद्दे पर वार्ता असफल हो गई। इधर शिक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन के बाद पारा शिक्षकों के साथ एक बार फिर बैठक की जाएगी। सरकार पारा शिक्षकों की मांगों पर नियम संगत कार्रवाई को तैयार है। पारा शिक्षक संघ की ओर से विनोद तिवारी आदि शामिल हुए।