Location: रांची
रांची; रांची में हुए जमीन घोटाले को लेकर आज ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। रांची और धनबाद में एक साथ कई अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की गई। धनबाद डीटीओ दिवाकर द्विवेदी के घर से भारी मात्रा मैं कैश मिला है। यहां से कई दस्तावेज भी जप्त किए गए। दिवाकर द्विवेदी रांची के काके आंचल में सीओ के पद पर रह चुके हैं। फिलहाल डीटीओ धनबाद है हैं। काके के पूर्व अंचल अधिकारी जय कुमार राम और नामकुम के पूर्व अंचल अधिकारी प्रभात भूषण, ठेकेदार संजीव पांडे और एक अधिवक्ता सुजीत कुमार के घर भी छापेमारी की गई है। टीम ने कई दस्तावेज उनके पास से जप्त किया। धनबाद डीटीओ के घर से बरामद रुपए की गिनती के लिए बैंक से मशीन मंगाई गई है। गिनती शुरू हो गई। टीम ने यह कार्रवाई रांची में जमीन घोटाले को लेकर की है। पिछले दिनों रांची के एक थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें अधिकारियों ने एक वकील को ईडी के अधिकारियों को मैनेज करने के लिए 6 करोड रुपए देने की बात कही गई थी। इस प्राथमिक के बाद ही ईडी ने आज छापेमारी की करवाई की है। संजय पांडे नामक एक व्यक्ति से अधिवक्ता सुजीत कुमार ने मैनेज करने के नाम पर 6 करोड़ की वसूली की थी। पैसे के भी बाद में इस मामले का खुलासा हुआ है। यह पैसा विभिन्न अधिकारियों का है जिन्होंने केस मैनेज करने के लिए संजय पांडे के माध्यम से अधिवक्ता को दिया था।