Location: Garhwa
1965 भारत पाक युद्ध के महानायक परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस इदरीसी दरजी संगठन के द्वारा उनके शहादत दिवस मनाया गया एवं मौके पर सदर अस्पताल गढ़वा में दूध फल ब्रेड वितरण किया गया इदरीसी दर्जी संगठन ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद का शहादत कभी बेकार नहीं जाएगी आने वाली पीढ़ियां को उनके शहादत से प्रेरणा लेना होगा और कभी भी देश की आन शान पर बात आएगी तो देश के हर इंसान देश के प्रति अपनी जाने की आहुति देने के लिए कभी भी पीछे नहीं हटेगी इस मौके पर इदरीसी दर्जी के सदरअब्दुल रशीद, मोहम्मद साबिर खलीफा मोहम्मद अब्दुल मन्नान मोहम्मद शमीम ट्रेलर बदरुद्दीन एकराम तुफ़ैल, अफरोज, नोसाद, दानिश, मंसूर मास्टर, आशिक़, एबरर, राजू मो बबल,नजरू, नशीर मो अब्दुल, सालीम, इत्यादि लोग उपस्थित फल वितरण समारोह में गढ़वा के मशहूर चिकित्सा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नौशाद आलम ने फल वितरण कर शुभारंभ किया