गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रमकंडा प्रखंड अंतर्गत सबाने गांव के मुंडा/आदिवासी समाज की 7.30 एकड़ जमीन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले साल मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रतिनिधि एवं मुखिया राज किशोर यादव ने प्रशासन और मंत्री का भय दिखाकर यह जमीन हड़प ली थी।
गांव के कई दर्जन लोगों ने इस संबंध में भाजपा नेता एवं गढ़वा के पूर्व विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी के नेतृत्व में दो महीने पहले जिला प्रशासन से शिकायत की थी। हालांकि, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे पीड़ित आदिवासी समाज में रोष है।
इस मामले को लेकर पूर्व विधायक तिवारी ने मुंडा/आदिवासी समाज के सदस्यों को साथ लेकर महामहिम राज्यपाल से न्याय की गुहार लगाई है। राज्यपाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि दोषियों की जांच कर उन्हें कठोर सजा दी जाए और आदिवासी समाज को हर हाल में न्याय दिलाया जाए।