Location: विशुनपुरा
बिशुनपुरा प्रखंड के पांच पंचायतों में शनिवार को विधायक भानु प्रताप शाही ने जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सरांग पंचायत के जतपुरा गांव, अमहर खास पंचायत के अमहर गांव, बिशुनपुरा पंचायत के पुरानी बलांक, पिपरीकला पंचायत के पिपरी बाजार और पतिहारी पंचायत के हुरही गांव में आयोजित सभाओं को संबोधित किया।
सभा में विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा, “बिशुनपुरा प्रखंड के लोगों का हमें तीन बार से आशीर्वाद मिल रहा है, जिसके लिए मैं प्रखंडवासियों का ऋणी हूं।” उन्होंने अपने कार्यों के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में समर्थन देने की अपील की और कहा कि इस बार भी क्षेत्र का बेटा बनकर जनता से आशीर्वाद लेने आया हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इनमें महिलाओं के लिए ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर माह 11 तारीख को 2,100 रुपये की राशि खातों में दी जाएगी। 60 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनधारकों की राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये की जाएगी। उज्ज्वला गैस योजना के तहत 1,200 रुपये में मिल रही गैस अब 500 रुपये में मिलेगी। 22 लाख मिट्टी के मकानों को पक्का मकान में तब्दील किया जाएगा और बालू मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 200 से अधिक लोगों ने जेएमएम और अन्य पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से अनिल कुमार रजवार, महेंद्र रजवार, राजकुमार रजवार, महेंद्र पाल, श्रवण रजवार, राजा शर्मा, कमरुद्दीन अंसारी, दीपक कुमार, अखिलेश मेहता और अन्य लोग शामिल थे।
इस मौके पर विजया लक्ष्मी, करुणा सोनी, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, जितेंद्र दीक्षित, कृपाल सिंह, दयानंद भगत, लक्ष्मण राम, लवली आनंद, लाल साहेब, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, पुलसत्य शुक्ला, जगदीश त्यागी, दया शंकर राम, सुमंत मेहता समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।