Location: Garhwa
गढ़वा:–भारतीय जीवन बीमा निगम, गढ़वा शाखा में “बीमा सप्ताह ” की अंतिम दिन स्कूली बच्चों के बीच एक “भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालय के बच्चे भाग लिए।
प्रतियोगिता दो भागो में हुआ, कक्षा 1 से कक्षा 6 तक जूनियर तथा कक्षा 7 से कक्षा 10 तक सीनियर ग्रुप में कुल मिलाकर 22 प्रतिभागियों नें भाग लिया लिया।
प्रतियोगिता में जज के तौर पर नामधारी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ कुंदन कुमार तथा सहायक जज के तौर पर सेकंड आईडीबीआई बैंक के मैनेजर कुंदन कुमार, जबकि एलआईसी के अनिल राज ने अपना योगदान दिया।
जबकि एलआईसी के वरीय शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने अपनी उद्बोधन से सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
जबकि एसडी दुबे ने एलआईसी के बारे में विस्तार से अपनी बाते रखी तथा अरबिंद सहाय ने वोट ऑफ थैंक्स दिया। मंच का संचालन बिजय गांगुली ने किया। टाइमर के रूप में नीतेश कुमार तथा स्कोरकार्ड की देखरेख अभिषेक कुमार ने किया।
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग
प्रथम समीक्षा श्री, एमडी आर्या,
द्वितीय सानवी श्री,
तृतीय तानिया पंडित,
जबकि सीनियर ग्रुप में प्रथम संजना श्री,
द्वितीय आराध्या किसलय,
तृतीय श्रृष्टि पाठक. को समानित किया गया
इस मौके पर शशांक चौबे,अभय, अमित, प्रदीप, बिबेक, श्वेता, तृप्ति, अर्पण आदि ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।