Location: रांची
रांची: रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में दामोदर नदी स्थित छापर बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर मंगलवार की देर रात दो गुटों में जमकर झड़प हुई। एक गुट के लोगों ने अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे छह वाहनों में आग लगा दी। आग लगाने के बाद अपराधी निकल गए। छापर बालू घाट पर लंबे समय से अवैध बालू का उठाव हो रहा है। पुलिस के सख्त निर्देश के बावजूद यहां से
बालू का उठाव अभी तक बंद नहीं हुआ है।
मंगलवार की रात बालू घाट पर कई गाड़ियां वहां पहुंची थी। जेसीबी से वाहनों पर बालू लोड हो रहा था। इसी बीच तीन बाइक पर हथियार लिए अपराधी आए। अपराधियों ने बालू उठाव से मना किया। बताया जाता है कि दोनों गुटों में झड़प भी हुई। इसके बाद एक गुट ने बालू के लिए खड़े छह वाहनों में आग लगा दी। आग लगने से कई वाहन जल गए। इसके बाद अपराधी भाग निकले।
बालू घाट पर लंबे समय से अवैध रूप से बालू का निकासी और उठाव जारी है। कल रात की घटना बालू से होने वाले अवैध कमाई में हिस्सेदारी और वर्चस्व को लेकर हुई । सुबह में घटना की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस घाट पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रही है।