Location: सगमा
सगमा: प्रखंड अंतर्गत बीरबल पंचायत सचिवालय में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे बीडीओ सह सीओ सत्यम कुमार,जिप सदस्य अंजू यादव पूर्व जिप सदस्य नंदगोपाल यादव प्रखंड प्रमुख अजय शाह मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा,ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बतलाते चले
की बीरबल पंचायत सचिवालय में बीडीओ सत्यम कुमार ने कहां की इस शिविर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सुगम रूप से प्रदान किया जा रहा है.क्योंकि ग्रामीण जनता को भटकना न पड़े, इसलिए पंचायत में ही शिविर लगाया जा रहा है. बीडीओ ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शिविर में आने वाले लोगों को न सिर्फ योजना की जानकारी दी जाए बल्कि लोगों की समस्या और आवेदन का त्वरित गति से निष्पादन करने हुए पावती रसीद दिया जाए ।
शिविर में पंचायत के समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। जिसमें अंचल, बाल विकास, शिक्षा, मईया समान योजना ,पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि, 15वें वित्त आयोग, समाज कल्याण, ई श्रम पोर्टल, सामाजिक सुरक्षा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सहित कई अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गए।
शिविर में लगभग 1036 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे अबुआ आवास में 721तथा पेंशन 26 मिले जबकि 289 आवेदन सभी विभाग मिला है
बीडीओ सह सीओ,जिप सदस्य, मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा प्रखंड प्रमुख अजय शाह ने संयुक्त रूप से विद्यालय के छात्र छात्राओ के बीच उक्त समय को देखते हुए धोती साड़ी तथा साईकल का वितरण किया गया
मौके पर कल्याण पदाधिकारी रविरंजन कुमार, चोंहस इक्का, मनरेगा बीपीओ अभय कुमार,जन सेवक ओम प्रकाश सिंह अंचल लिपिक मो रसीद जमाल,अंचल लिपिक इरफान हबीब आपरेटर फ्याज अंसारी आपरेटर मनोरंजन कुमार सहित प्रखंड सह अंचल अप्रेतर तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे