351 बेटियों की डोली उठी, विदाई के साथ बंधा भावनाओं का बंधन

Location: Garhwa

गढ़वा:कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के द्वारा दानरो नदी स्थित छठ घाट मैदान में 19 फरवरी को 351 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। यह ऐतिहासिक आयोजन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कलाकारों के सुरमयी प्रस्तुतियों के बीच सम्पन्न हुआ। विदाई के दौरान माहौल इतना भावुक हो गया कि वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली की माता सुगा पति देवी, और बिहार से आए मौलाना उमर नूरानी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कामेश्वर बैठा ने इसे गढ़वा के इतिहास में पहली बार हुए एक सराहनीय आयोजन के रूप में बताया और दहेज मुक्त समाज की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम कहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान भोजपुरी जगत के कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से समां बांध दिया। जयमाल के बाद जैसे ही विदाई का समय आया, माहौल भावुक हो गया। संस्था के सचिव विकास कुमार माली समेत सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।
जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने इसे एक ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि यह आयोजन समाज को दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूक करेगा। वहीं, किन्नर समाज की राधा गुरु ने सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बिहार से आए मौलाना उमर नूरानी ने मंच से संकल्प दिलवाया कि दहेज लेना और देना पाप है
सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली ने कहा कि यदि लोगों का सहयोग मिलता रहा, तो इस प्रकार का आयोजन हर वर्ष किया जाएगा। कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, किन्नर समाज की राधा गुरु, और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन 351 कन्याओं की विदाई के साथ हुआ। उन्हें डोली में बिठाकर विदा किया गया। इस ऐतिहासिक पहल ने समाज में बेटियों के प्रति सोच बदलने का संदेश दिया।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sandeep Jaiswal

    Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    मासिक लोग अदालत में 50 मामलों किया गया निपटारा

    मझिआंव: शॉर्ट सर्किट से खपरैल मकान जलकर राख, बाइक सहित अन्य सामान नष्ट

    मझिआंव: शॉर्ट सर्किट से खपरैल मकान जलकर राख, बाइक सहित अन्य सामान नष्ट

    खजूरी जलाशय में रोजगार सृजन की संभावनाएं, उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण

    खजूरी जलाशय में रोजगार सृजन की संभावनाएं, उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण

    सगमा में जरेडा की कार्यशाला: बिजली और पानी बचाने के उपायों पर मिली जानकारी

    सगमा में जरेडा की कार्यशाला: बिजली और पानी बचाने के उपायों पर मिली जानकारी

    जनता जनार्दन की जय हो, आसमान से जमीन पर आए माननीय

    जनता जनार्दन की जय हो, आसमान से जमीन पर आए माननीय

    मझिआंव: ब्लॉक रोड पर गड्ढों और गंदे पानी से बढ़ा खतरा, ग्रामीणों में आक्रोश

    मझिआंव: ब्लॉक रोड पर गड्ढों और गंदे पानी से बढ़ा खतरा, ग्रामीणों में आक्रोश
    error: Content is protected !!