Location: Meral
मेराल:प्रखंड के बाना गाँव स्थित हारादाग मोड़ पर स्थित कौशल विकास केंद्र में सोमवार को सरस्वती पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएसओ नीरज कुमार, कौशल विकास केंद्र के संचालक रंजीत कुमार वर्मा, हुलशी देवी, सुदर्शन प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि को बुके एवं पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। विद्वान पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती माता की पूजा-अर्चना कराई, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने आकर्षक प्रदर्शनी प्रस्तुत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि नीरज कुमार ने कहा कि कौशल विकास केंद्रों का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं और प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को सरकार की ओर से रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
केंद्र के संचालक रंजीत कुमार वर्मा ने भी कौशल विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर श्याम सुंदर प्रसाद, नंदू प्रसाद, श्यामलाल प्रसाद, सुरेश प्रसाद, रामकृष्ण प्रसाद, दिनेश पांडे, सहायक शिक्षक दीवा कांत पाठक, पंकज कुमार, राज कुमार प्रसाद, प्रेम साव सहित सेंटर कर्मियों में रितेश कुमार, कविता कुमारी, पुष्पा कुमारी, चंचल कुमारी, धीरज कुमार, आशा कुमारी, काजल कुमारी, मनीता कुमारी, खुशबू कुमारी आदि उपस्थित थे।