गढ़वा : पूर्व विधायक और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को गढ़वा में लिट्टी-चोखा भोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता और इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेता शामिल हुए।
कार्यक्रम में मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि गढ़वा की देवतुल्य जनता की सेवा करना उनका संकल्प है, जो जीवनभर जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “गढ़वा में विकास की गंगा बहाई गई है, जिसे सूखने नहीं दिया जाएगा।”
वर्तमान विधायक पर निशाना
समारोह में समर्थकों ने वर्तमान विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के कामकाज पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विधायक का रवैया नकारात्मक है और विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो को लेकर भी जनता में आक्रोश देखा गया।
मिथिलेश ठाकुर ने समर्थकों से आग्रह किया कि वे वर्तमान विधायक की निष्क्रियता और गलत मंशा से जनता को अवगत कराएं। उन्होंने कहा, “विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी मेरी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करें तो उन्हें कुछ और करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परंतु उन्होंने विकास की जगह लूट-खसोट और रंगदारी को प्राथमिकता दी है।”
जनता को आश्वासन
मिथिलेश ठाकुर ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनके हित में उनका दरवाजा और मोबाइल नंबर हमेशा खुला रहेगा। उन्होंने कहा, “गढ़वा की जनता ने मुझे जो समर्थन दिया, वह अनमोल है। मैं उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।”
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों में गढ़वा की जनता को सही निर्णय लेने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया।