
Location: Manjhiaon
मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में लू के चपेट में आने से अब तक आधा दर्जन लोगों की मृत्यु होने की सूचना है।
जिसमें क्रमश:बरडीहा प्रखंड के ओबरा गांव निवासी विष्णु देव उरांव लगभग 50 की मृत्यु मजदुरी करने के द्वौरान 29 मई को हो गई,जबकि लोका गांव निवासी युगल यादव लगभग 80 वर्ष की मृत्यु 30 मई को हो गई,जबकि उसी तिथि को मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के रामपुर के टोला बिडंडा गांव निवासी विजय मिश्र उम्र लगभग 56 वषॅ,नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के नंदन सिन्हा की मृत्यु 30 मई को लू लगने से हो गई, तथा ,नगर पंचायत क्षेत्र के लोहार पुरवा गांव निवासी सह वार्ड नंबर 7 के मनोज माली की मृत्यु 31 मई को हो गई,जबकि एक जून दिन शनिवार को सोनपुरा पंचायत के आच्छोंडीह गांव निवासी शंभू रजवार लगभग 45 वर्ष की मृत्यु लू लगनें से हों गई। परिजनों ने बताया कि उसे लू का असर लगा जिसे रेफर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां से स्थिति गंभीर होते देख चिकित्सक के द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया परंतु गढ़वा जाने के पहले ही रेलवे लाइन क्रॉसिंग पार होंने के बाद उसकी मृत्यु हो गई ,जिससे फिर पुनः वापस घर आच्छोंडीह लाया गया ,इधर परिजनों का रो-रो कर पूरा हाल हैवह मजदुरी करता था।
इधर इस संबंध में मझिआंव प्रखंड के सीओं शंभू राम एवं बीडीओ शतीश भगत तथा बरडीहा प्रखंड के बीडीओ सह सीओ विजय राम ने बताया कि उपरोक्त सभी लोगों की लू से हुई मृत्यु के मामले में उक्त तीनों पदाधिकारी ने बताया कि सभी के सरकारी प्रावधान के अनुसार तीन प्रकार के लाभ में से किसी एक लाभ के तहत उन्हें लाभ देने का प्रावधान है ,जिसमें पहले मृतक के जनधन खाता में 2 लाख का राशि मिलने का प्रावधान , वही दूसरा ई-श्रम कार्ड वाले को दो लाख रुपए मिलेगा,वही तीसरा प्रावधान मनरेगा मजदुर का श्रम काडॅ के अंतर्गत आने पर दो लाख रुपये दिये जाने का प्रावधान है।जिसमें तिनों प्रावधान मे से किसी भी एक भी प्रावधान अगर मृतक के साथ लागू होता है तो उनके परिजनों को दो लाख रुपए दिया जा सकता है।
साथ ही उक्त तीनों पदाधिकारी ने यह भी बताया कि अगर तीनों में से कोई भी प्रावधान मृतक के साथ लागू नहीं होता है तो उसे आवास, पारिवारिक लाभ के तहत मिलने वाले योजनाओं का लाभ दिया जा सकता है।
इधर नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में हुई लू से मृत्यु नंदन सिन्हा के घर शनिवार को सींओ शंभू राम तथा कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार जाकर उनके परीजनों को खाद्य पदार्थ सहित अन्य सामान की सहयोग किया।