
Location: Garhwa
गढ़वा: श्री रामनवमी पूजा महासमिति जर्नल के पदाधिकारियों ने शनिवार को गढ़वा एसपी श्री दीपक कुमार पांडे और एसडीएम श्री संजय कुमार पांडे को रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सम्मानित किया और बधाई दी।
इस अवसर पर महासमिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री मुरली श्याम सोनी, जनरल सेक्रेटरी श्री मनीष कमलापुरी, उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर चौबे, और कोषाध्यक्ष श्री मोहन चंद मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में इस बार रामनवमी पर्व बड़े ही धूमधाम और शांति के साथ मनाया गया, जो सराहनीय है।
समिति ने दोनों अधिकारियों को शॉल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह प्रशासनिक सहयोग मिलता रहेगा।
