बीडीओ सत्यम कुमार गरीबों से राशि ठगने के लिये प्रखंड के कुछ पंचायत जनप्रतिनिधियों को मिलाकर आतंक मचाये हुए हैं: केसरी

Location: Shree banshidhar nagar

बीडीओ सत्यम कुमार गरीबों से राशि ठगने के लिये प्रखंड के कुछ पंचायत जनप्रतिनिधियों को मिलाकर आतंक मचाये हुये हैं. जिले के उपायुक्त से शिकायत जांच होने की सूचना भी किसी को नही होता है.उक्त बातें पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचन्द्र केशरी ने बुधवार को चेचरिया स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि बीडीओ द्वारा जनता से अभद्र व्यवहार करना व पैसे की उगाही के लिये झूठे केसों में फंसाने की धमकी देकर परेशान करने की कई कहानियां है.उन्होंने कहा कि बीडीओ द्वारा खुलेआम कहा जाता है कि हमारा कोई कुछ बिगाड़ नही सकता है.मैं यहां का मालिक हूँ. सभी अधिकारियों को अपने मेल में रखता हूं. उन्होंने कहा कि कई पत्र जिला तथा राज्य सरकार के अधिकारियों को दिया गया,लेकिन स्थानीय स्तर पर रिपोर्ट नही देना या फिर दिया भी जाता है तो कार्रवाई नही होने जैसा रिपोर्ट होता है.जिला का ज्ञापांक380 दिनांक 20 जून 2024 के आलोक में 23 जून 2024 को सगमा प्रखंड के ग्राम घघरी,चैनपुर व बेलिया में जांच हुआ है.जांच में घघरी तक सगमा बीडीओ भी शामिल हुये,जो आपत्ति दर्ज करने के बाद उनको घघरी के बाद रोक दिया गया.अभी तक उस जांच का रिपोर्ट नही आया है.उन्होंने कहा कि बीडीओ कुछ दिनों के लिये सगमा प्रखंड के साथ साथ धुरकी प्रखंड के प्रभार में भी थे.धुरकी प्रखंड के प्रभार लेते ही आतंक मचाना शुरू कर दिया.जनता के साथ तरह तरह का अभद्र व्यवहार करना तथा रात दिन नाजायज बालू पार कराने के चक्कर मे ही रहते थे.उन्होंने कहा कि एक बार धुरकी बीडीओ खुटिया पंचायत के ग्राम परास पानी खुर्द के रास्ते हड़ही पहाड़ में 10 बजे रात्रि को नाजायज बालू पार करा रहे थे.इसी बीच गुप्ता गोंड अपने थ्रेसर से मनदीप प्रजापति के यहां से गेहूं काटकर मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहे थे,इसी बीच बीडीओ व उनके टीम के लोग उनको पकड़ लिये और बिना कुछ कहे उनकी पिटाई लाठी डंडे से इतना किया कि उसका हाथ टूट गया.वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.गुप्ता गोड़ होश में आने पर अपने घर के लोगो को सूचना दिया.घर के लोग कई जगह उसका इलाज कराये लेकिन उनका हाथ आज तक ठीक से काम नही कर रहा है.उन्होंने कहा कि बीडीओ के डर से वह थाने में नही गया लेकिन मुझे आवेदन दिया था.यह मामला भी मेरे द्वारा जांच के लिये दिया गया है लेकिन अभी तक मामले की जांच नही हो पाई है.इस मामले की जांच के लिये उपायुक्त, उप विकास आयुक्त को पुनः दो जुलाई को गुप्ता गोंड की जांच के लिये दिया हूँ.एसडीओ को भी आवेदन दिया गया है.उन्होंने कहा है कि उस समय की उनकी गतिविधि की भी जांच किया जाय.प्रेसवार्ता में सोबराती खां, सलीम अंसारी,अनिल गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Dinesh Pandey

Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

News You may have Missed

रामकथा के पांचवें दिन ताड़का वध, अहिल्या उद्धार और राम विवाह का आध्यात्मिक विवेचन

रामकथा के पांचवें दिन ताड़का वध, अहिल्या उद्धार और राम विवाह का आध्यात्मिक विवेचन

गढ़वा के उप विकास आयुक्त श्री पशुपति नाथ मिश्रा हुए सम्मानित

गढ़वा के उप विकास आयुक्त श्री पशुपति नाथ मिश्रा हुए सम्मानित

एस पी द्विवेदी मॉडल सेंट्रल स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण, मेधावी छात्रों का सम्मान

एस पी द्विवेदी मॉडल सेंट्रल स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण, मेधावी छात्रों का सम्मान

ओ.बी. इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह सम्पन्न, शिक्षा और संस्कार पर दिया गया जोर

ओ.बी. इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह सम्पन्न, शिक्षा और संस्कार पर दिया गया जोर

रामनवमी पर सुरक्षा चाक-चौबंद, गढ़वा पुलिस ने कसी कमर

रामनवमी पर सुरक्षा चाक-चौबंद, गढ़वा पुलिस ने कसी कमर

इंडियन पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, उत्कृष्ट छात्रों को मिला सम्मान

इंडियन पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, उत्कृष्ट छात्रों को मिला सम्मान
error: Content is protected !!