
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर – झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13वें महाधिवेशन में भवनाथपुर विधायक अनन्त प्रताप देव एवं झामुमो नेता ताहिर अंसारी को केंद्रीय समिति का सदस्य बनाए जाने पर नगर गढ़ परिसर में सगमा प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में दोनों नेताओं को बाबा बंशीधर की तस्वीर, शॉल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेताओं ने झामुमो के संरक्षक शिबू सोरेन व अध्यक्ष हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
विधायक और ताहिर अंसारी को सगमा प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने हार्दिक बधाई दी और पार्टी नेतृत्व के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर झामुमो के सगमा प्रखंड अध्यक्ष हरिदास यादव, राहत हुसैन, बसंत पाल, नंदू बैठा, ललन उरांव, राजेश यादव, हीराचंद यादव, गोरख विश्वकर्मा, विजय यादव, राकेश पांडेय, मंगलेश यादव, परमानंद यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम ने क्षेत्र में राजनीतिक सक्रियता और संगठनात्मक एकता को नया बल प्रदान किया।
