
Location: Garhwa
गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक हफ्ते में तीसरी बार दुलदुलवा गांव में छापेमारी कर सख्त कार्रवाई की। शुक्रवार को की गई इस छापेमारी में आधा दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त, लगभग 7 कुंटल अर्धनिर्मित शराब बहाई गई और 20 लीटर तैयार शराब नष्ट कर दी गई। एसडीएम की गाड़ी देखते ही शराब माफिया खेतों में भाग निकले, लेकिन एसडीएम ने बच्चों से संवाद कर परिवार को सही राह पर लाने की अपील की।
उन्होंने पुलिस और उत्पाद विभाग को गांव में नियमित गश्ती के निर्देश दिए और कहा कि मुखिया व ग्राम चौकीदार को भी जवाबदेह बनाया जाएगा। साथ ही आदतन अपराधियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
एसडीएम ने कहा, “जब तक गांव को अवैध शराब से मुक्त नहीं कर देते, कार्रवाई जारी रहेगी।” उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे हेल्पलाइन नंबर 6203 263175 पर अवैध शराब से जुड़ी जानकारी दें।