Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): बरडीहा थाना क्षेत्र के सुखनदी गांव में बकरी चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार है।
प्रवेश यादव ने बरडीहा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके तीन बकरियों (दो बकरी और एक बकरा) को गांव के सहदुल्ला अंसारी (25) और मेराज अंसारी ने चोरी कर लिया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सहदुल्ला अंसारी को गिरफ्तार कर बुधवार को गढ़वा जेल भेज दिया। मेराज अंसारी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी हर मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों से बकरियां चुराते थे और बुधवार को मझिआंव के साप्ताहिक बाजार में उन्हें बेच देते थे।
थाना प्रभारी ने कहा, “बरडीहा थाना कांड संख्या 5/2025 के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।