
Location: Garhwa
गढ़वा: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर शुक्रवार शाम पाल्हे कला गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। रमना थाना क्षेत्र के सीरियाटोंगर गांव निवासी अखिलेश मेहता (55) अपनी मोटरसाइकिल से बंशीधर नगर से घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे जेसीबी लदे टेलर ने उन्हें चपेट में ले लिया।
मौके पर मौत, हाईवे पर हंगामा
टेलर के पिछले पहियों के बीच फंसी बाइक बुरी तरह कुचल गई, जिससे अखिलेश मेहता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने NH-75 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
प्रशासन ने किया हस्तक्षेप
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य नायक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन परिजन NHAI अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़े रहे। करीब एक घंटे बाद पहुंचे सीओ विकास कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
राजनीतिक नेताओं की मौजूदगी
घटना की खबर मिलते ही झामुमो के वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, मुक्तेश्वर पांडेय समेत कई राजनीतिक दलों के नेता भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन की कोशिशों के बाद जाम हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर डटे रहे।