
Location: Garhwa

गढ़वा: गढ़वा पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। रमकंडा थाना क्षेत्र में हुई मोटर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, आठ मोटर पंप, 50 किलो लोहे का सरिया और एक बोरी चावल बरामद किया गया है।
पकड़े गए चोरों की पहचान रमकंडा प्रखंड के उपर टोला निवासी बाबूलाल मोची का पुत्र अंग्रेस कुमार (20), उमेश राम का पुत्र देवनाथ कुमार, स्व. सुदामा मोची का पुत्र रामबली कुमार, कृष्णा राम का पुत्र अमरेश कुमार (18) और गणेश राम का पुत्र वीरेंद्र कुमार (25) के रूप में की गई है।
रमकंडा निवासी रहमत अली की लिखित शिकायत पर थाना में कांड संख्या 12/25 दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर चोरों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने स्कूल से मध्याह्न भोजन का चावल चोरी करने की बात भी कबूल की है।
गिरफ्तार आरोपी अमरेश कुमार के पास से एक देशी कट्टा भी मिला है, जिस पर कांड संख्या 13/25 के तहत आर्म्स एक्ट में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस सफल अभियान का नेतृत्व रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया ने किया। टीम में पुअनि रवि कुमार पटेल, सतीश कुमार राम, सअनि सुरेंद्र कुमार और पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे।
गढ़वा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
