Location: Garhwa
गढ़वा: कल्याणपुर पुल के पास नदी किनारे हो रहे एक संदिग्ध निर्माण कार्य पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए काम रुकवा दिया। उन्होंने अंचल अधिकारी और उनकी टीम को मौके पर बुलाकर दो दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। एसडीओ ने स्पष्ट किया कि अगर निर्माण कार्य नदी के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण कर किया गया तो उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा।
इसके अलावा, एसडीओ ने सभी अंचल अधिकारियों को नदी और तालाबों जैसी सार्वजनिक जगहों पर अतिक्रमण के मामलों में सक्रिय रहने और शुरुआती चरण में ही कार्रवाई करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की स्थिति में संबंधित हल्का कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।