Location: Garhwa
आदर्श होटल, गढ़वा में ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच, झारखंड प्रदेश का बैठक केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद के अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन गोरखनाथ चौधरी के द्वारा किया गया ।
तत्पश्चात प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जे. एम. एम. के नव गठित हेमंत सोरेन सरकार एवं पूरे मंत्रिमंडल को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य का कामना की। यह उम्मीद है कि राज्य के विकास में ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। हम सभी लोग यह उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास हो। मंच के माध्यम से यह मांग करते हैं कि ओ.बी.सी. को राज्य में जाति आधारित जनगणना कार्य जल्द से जल्द कराकर जनसंख्या के अनुपात में ओ.बी.सी. को सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी व भागीदारी सुनिश्चित करें एवं मंच का 11 सूत्री मांग में जो राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाला क्षेत्राधिकार में है उसे अविलम्ब लागू करें व जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाला मांग राज्य सरकार से पारित कराकर केंद्र को प्रस्ताव भेजने का कार्य करें। मंत्रिमंडल के गठन में ओ.बी.सी. समाज का उचित भागीदारी नहीं मिल पाया है जो की चिंताजनक है। ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच यह मांग करता है कि सभी क्षेत्रों में ओ.बी.सी. का उचित भागीदारी सुनिश्चित करें।
पलामू प्रमंडल में ओ.बी.सी. के स्वर्णकार व्यवसायियों का सोने चांदी का लूट व स्वर्ण दुकान में चोरी व गोली चालन की घटना लगातार हो रही है इससे यह प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन व राज्य सरकार के हाथ से विधि – व्यवस्था बेकाबू हो चुका है मंच यह मांग करती है कि सभी व्यवसायियों को लूट – चोरी – रंगदारी व गोली चालन की घटना से पलामू प्रमंडल को निजात दिलाए नहीं तो जिला से लेकर राज्य तक घेराव कर शासन का विरोध किया जाएगा।
इस अवसर पर यूगल किशोर प्रसाद , बिनोद कुमार , डा. इस्तियाक राजा, रविन्द्र नाथ ठाकुर , बरूण बिहारी यादव , वीरेंद्र साव , अब्दुल मन्नान, विजय साव, कृष्ण प्रजापति, सीताराम साहू , अशोक प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा, गुड्डू, संजय साहू , विजेंद्र साहू, विजय कमलापुरी, देवेंद्र कुमार यादव , दीपक प्रसाद , अमित कुमार शर्मा, राकेश कुमार , रंजीत कुमार , राजू गुप्ता , कमलेश विश्वकर्मा , मंदिश प्रसाद , नरेश चंद्रवंशी, विनोद विश्वकर्मा , दिलदार अंसारी, कमलेश मेहता , मो. सफी, सतेश्वर मेहता , राजनाथ साव, पंचानंद विश्वकर्मा , राजकुमार साव , कृष्ण देव प्रजापति, सीताराम साव, मोती कुमार साव , संजय कुमार गुप्ता, जवाहर चौधरी व अन्य लोग मौजूद थे।