Location: सगमा
सगमा,गढ़वा
एन डी ए प्रत्यासी बीडी राम की प्रचंड जीत की खुशी में झूमते हुए सगमा प्रखण्ड लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया
भाजपा प्रत्यासी बीडी राम ने आर जे डी के ममता भुइयां से सीधी टक्कर में लगभग दो लाख अठासी हजार से अधिक मतों से पराजित कर प्रचंड जीत हासिल किया ।
इस खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पटाखा फोड़ते हुए एक दूसरे को बधाई दिया है ।
इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी के मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव विधायक प्रतिनिधि धर्मजित् यादव राजेश बैठा बबलू ठाकुर राजेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा की पार्टी पूरे निष्ठा के साथ अपने प्रत्यासी को जीतने के लिए रात दिन लगन के साथ काम किया जिसका नतीजा है की आर जे डी से सीधे मुकाबला में जीत हासिल हुआ ।
साथ ही लोक प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से मतदाता पूरी तरह संतुष्ट होकर भारतीय जनता पार्टी को अपना बहुमूल्य वोट दिया है इसके लिए सगमा मंडल की ओर से सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करता है ।
इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे जिनमे मुख्यरूप से गुलाब पासवान कुमकुम पासवान मणिसंक विश्वकर्मा रामजन्म गुप्ता निर्जय कुमार रजक राजकुमार त्यागी अंखिलेस पासवान सोनू जायसवाल दसरथ विश्वकर्मा उपस्थित थे ।