
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के श्री बंशीधर मंदिर के समीप हरिजन टोला में रविवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया।
घटना में घायल होने वालो एक पक्ष के स्व घुरन राम की 60 वर्षीय पानवा कुंवर , 38 वर्षीय पुत्र राजेश राम तथा उमेश राम की 30 वर्षीय पत्नी रंभा कुमारी का नाम शामिल है। वही दूसरे पक्ष के स्व राम आधार राम के 38 वर्षीय पुत्र विनय राम तथा कृष्णा राम के 22 वर्षीय पुत्र धूप कुमार का नाम शामिल है। घटना के बारे में बताया जाता है की दोनो पक्षों में आपसी बात को लेकर झड़प होने लगा बात बढ़ते देख दोनो पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए। जिससे दोनो पक्ष के लोग घायल हो गए। मारपीट के बाद दोनो पक्षों के द्वारा स्थानीय थाना में मारपीट करने के विरुद्ध आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है।