
Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में नगर उंटारी पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, भवनाथपुर पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की।
बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निष्पादन और कानून-व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि रात्रि गश्त के दौरान चौक-चौराहों पर विशेष नजर रखी जाए और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चेकिंग अभियान तेज करने का निर्देश दिया। बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रिपल लोडिंग और तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में नगर ऊंटरी थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, रमना पुलिस पदाधिकारी कमलेश महतो, बिशनपुरा पुलिस पदाधिकारी संजय महतो, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी, हरिहरपुर ओपी प्रभारी सैफुल्लाह अंसारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।