Location: पलामू
मेदिनीनगर।छतरपुर थाना की पुलिस ने हाइवा वाहन से बैटरी चोरी करने वाले तीन चोर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि छतरपुर में विगत कुछ दिनों से छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवा, ट्रक, इत्यादि वाहनों का अज्ञात चोरों के द्वारा गाड़ी का बैटरी चोरी कर के बेच दिया दिया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक महोदया पलामू के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर इस चोरी में शामिल चोर का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। टीम के द्वारा अलग अलग जगहों से छापामारी कर चोरी में शामिल कुल 01 को 02 विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया एवं उनके निशानदेही पर अलग अलग कंपनी का कुल 20 बैटरी को बरामद किया गया।गिरफ़्तार चोरों में 1. अनिल सिंह उम्र 29 वर्ष पिता बीरेंद्र सिंह ग्राम सिमरी खुर्द थाना कुटुंबा जिला औरंगाबाद बिहार,दो (02) विधि विरुद्ध बालक का नाम शामिल है।पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 1. अलग अलग कंपनी का कुल 20 बैटरी बरामद किए है।छापामारी अभियान में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद,एसआई
राहुल कुमार,अनिल कुमार,एएसआई राजीव कुमार,परमानंद पाल सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे।
![]()












