Location: सगमा

सगमा (गढ़वा) – प्रखंड के बीरबल गांव स्थित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय स्टार पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापिका बेबी खातून के नेतृत्व में मां सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार ने पूरे परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया, वहीं मां सरस्वती की प्रतिमा का ताजे फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। इस आयोजन को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
विद्यालय के प्रबंधक महताब आलम ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यालय में बड़े उत्साह के साथ सरस्वती पूजा मनाई जाती है। उन्होंने कहा, “मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं, और विद्यालय को ज्ञान का मंदिर माना जाता है। हमारे विद्यार्थी इस अवसर पर पूरे विद्यालय को सजाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पूजा का आयोजन विद्वान ब्राह्मणों द्वारा किया जाता है, जिसमें विद्यालय परिवार की पूरी भागीदारी होती है।”
पूजा संपन्न होने के बाद पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ किया गया। इस आयोजन से पूरे विद्यालय में भक्तिमय माहौल बना रहा।