
Location: Meral
मेराल गढ़वा :प्रखंड के बौराहा गांव में आगामी 27 अप्रैल से बीपीसीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेंगी।
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि विजेता टीम को ₹71,000 नकद पुरस्कार और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को ₹41,000 व ट्रॉफी दी जाएगी। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए ₹3500 का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे 25 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
आयोजक असरेश कुमार सिंह ने बताया कि “पिछले साल की तरह इस बार भी टूर्नामेंट को बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, ताकि स्थानीय युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिल सके।”
बीपीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के करकमलों से होगा।
