Location: Manjhiaon
जवानी में किया अपराध, बुढ़ापे में हुई सजा
मझिआंव। प्रतिनिधि। बरडीहा थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी सधी हुई कार्रवाई से 30 वर्षों से फरार चल रहे एक और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला वर्ष 1995 में मझिआंव थाना में दर्ज कांड संख्या 69/1995 एवं ST.N 225/05 से जुड़ा है, जिसमें आर्म्स एक्ट के तहत कुल 10 अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इनमें से 6 आरोपी पहले ही अपनी सजा काट चुके हैं, जबकि शेष चार पिछले करीब 30 वर्षों से फरार थे।
इनमें से एक अभियुक्त सलगा गांव निवासी 75 वर्षीय विगन रजवार को पुलिस ने 14 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब बरडीहा थाना क्षेत्र के ही कौवाखोह गांव निवासी 65 वर्षीय अमरनाथ चमार उर्फ रामसेवक राम को पलामू जिला अंतर्गत पांडू थाना क्षेत्र के ढांचा बार से गिरफ्तार किया गया है। अमरनाथ चमार पिछले 30 वर्षों से अपना ठिकाना बदल-बदलकर पुलिस से बचता रहा, लेकिन अंततः 5 अगस्त को उसे दबोच लिया गया।
थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि तीसरे अभियुक्त जतरो बंजारी गांव निवासी परशु रजवार की मृत्यु हो चुकी है, जबकि चौथा अभियुक्त अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं और जल्द ही उसे भी जेल भेजा जाएगा।
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के अनुसार, जब से उन्होंने थाना का पदभार संभाला है, तब से ऐसे सभी पुराने मामलों में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी प्राथमिकता में है। यह हालिया गिरफ्तारी भी पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के दिशा-निर्देशन में न्यायालय के वारंट के तहत की गई है।
इलाके में इस बात की भी चर्चा है कि “जवानी में अपराध, बुढ़ापे में सजा”—इन अभियुक्तों की कहानी पुलिस की दृढ़ता और कानूनी प्रक्रिया की सफलता का प्रतीक बन गई है।
![]()












