Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के कुल 11 लोग घायल हो गए। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में सलगा गांव निवासी जगदीश यादव के आवेदन पर थाना कांड संख्या 43/25 के तहत 20 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों में नरेश यादव, मंगल किशोर यादव, सुरेश यादव, फुलवा देवी, मीना देवी सहित कुल 24 लोगों के नाम शामिल हैं।
विवाद का कारण खाता नंबर 57, प्लॉट नंबर 268 की जमीन को लेकर बताया जा रहा है। प्रथम पक्ष के अनुसार, नरेश यादव द्वारा उक्त जमीन पर फसल बोई गई थी, जिसे दूसरे पक्ष के जगदीश यादव द्वारा नष्ट करने की कोशिश की गई। मना करने पर मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस घटना में एक पक्ष के आठ और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस जमीन विवाद में पहले भी 26 जुलाई को दोनों पक्षों पर धारा 126 डी. एन. एस. के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। साथ ही 31 जुलाई को अंचल पदाधिकारी ने दोनों पक्षों को उक्त जमीन पर जाने से रोकने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया था। बावजूद इसके झगड़ा हो गया।
उन्होंने बताया कि जमीन विवाद से जुड़ा मामला फिलहाल सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
![]()












