बरडीहा के सलगा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 11 लोग घायल, दो दर्जन पर FIR

Location: Manjhiaon


मझिआंव (प्रतिनिधि): बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के कुल 11 लोग घायल हो गए। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में सलगा गांव निवासी जगदीश यादव के आवेदन पर थाना कांड संख्या 43/25 के तहत 20 से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों में नरेश यादव, मंगल किशोर यादव, सुरेश यादव, फुलवा देवी, मीना देवी सहित कुल 24 लोगों के नाम शामिल हैं।

विवाद का कारण खाता नंबर 57, प्लॉट नंबर 268 की जमीन को लेकर बताया जा रहा है। प्रथम पक्ष के अनुसार, नरेश यादव द्वारा उक्त जमीन पर फसल बोई गई थी, जिसे दूसरे पक्ष के जगदीश यादव द्वारा नष्ट करने की कोशिश की गई। मना करने पर मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस घटना में एक पक्ष के आठ और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस जमीन विवाद में पहले भी 26 जुलाई को दोनों पक्षों पर धारा 126 डी. एन. एस. के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। साथ ही 31 जुलाई को अंचल पदाधिकारी ने दोनों पक्षों को उक्त जमीन पर जाने से रोकने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया था। बावजूद इसके झगड़ा हो गया।

उन्होंने बताया कि जमीन विवाद से जुड़ा मामला फिलहाल सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sarita Rani

    Location: Manjhiaon/Bardiha Sarita Rani is reporter at आपकी खबर News from Manjhiaon/Bardiha

    News You may have Missed

    बिहार चुनाव परिणाम से पहले वोट चोरी का आरोप क्यों लगा रहे हैं राहुल, क्या हार का डर है

    बिहार चुनाव परिणाम से पहले वोट चोरी का आरोप क्यों लगा रहे हैं राहुल, क्या हार का डर है

    वृद्धा आश्रम में संवेदना की नई रोशनीशिक्षक नेता कमलेश्वर पांडेय ने बुजुर्गों के जीवन में भरी नई ऊर्जा

    वृद्धा आश्रम में संवेदना की नई रोशनीशिक्षक नेता कमलेश्वर पांडेय ने बुजुर्गों के जीवन में भरी नई ऊर्जा

    कांडी में प्रेस कमिटी का गठन, ‘कांडी मीडिया हाउस’ नाम दिया गया

    कांडी में प्रेस कमिटी का गठन, ‘कांडी मीडिया हाउस’ नाम दिया गया

    नगर परिषद गढ़वा की सराहनीय पहल — तीन वार्डों में सड़क निर्माण कार्य पूरा, जनता ने जताया आभार

    नगर परिषद गढ़वा की सराहनीय पहल — तीन वार्डों में सड़क निर्माण कार्य पूरा, जनता ने जताया आभार

    मझिआंव सब स्टेशन में लगा शिविर, डिजिटल बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक

    मझिआंव सब स्टेशन में लगा शिविर, डिजिटल बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक

    मित्र मंडली सेवा समिति का जरूरतमंदों के बीच सेवा कार्य

    मित्र मंडली सेवा समिति का जरूरतमंदों के बीच सेवा कार्य
    error: Content is protected !!