Location: सगमा
सगमा (गढ़वा), 17 अक्टूबर 2025:
धुरकी थाना क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर धुरकी पुलिस द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया है। यदि एक माह के भीतर दोनों अभियुक्त न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।
धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राऊत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई धुरकी थाना कांड संख्या 11/2024 के अंतर्गत की गई है। इस मामले में सदाम हुसैन उर्फ लाडू खान (उम्र 35 वर्ष, पिता अयूब अंसारी, ग्राम साहपुर) एवं अंकुश कुमार दुबे (उम्र 22 वर्ष, पिता अर्जुन दुबे, ग्राम किनी खुटार), दोनों थाना चैनपुर, जिला पलामू (झारखंड) के निवासी, दो वर्षों से फरार चल रहे हैं।
माननीय न्यायालय श्री कमलेश बेहरा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, नगर उंटारी द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध इश्तेहार जारी किया गया, जिसे 16 अक्टूबर 2025 को ग्रामीणों की उपस्थिति में धुरकी थाना पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के घरों पर विधिवत रूप से चिपकाया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार, यदि अभियुक्त आगामी एक माह के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते, तो उनके विरुद्ध कुर्की-जप्ती की कानूनी कार्रवाई की जाएगी
![]()











