मेराल (गढ़वा):
गुरुवार को हासनदाग स्थित जीपीएस मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कुमार चौबे ने की। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
अपने संबोधन में श्री चौबे ने कहा कि “पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन दर्शन—अंत्योदय, स्वदेशी और विकेंद्रीकृत अर्थव्यवस्था—भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की नींव है।” उन्होंने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र और विश्व गुरु बने, जिसके लिए जनसहभागिता आवश्यक है।”
विनय चौबे ने “वोकल फॉर लोकल” की नीति को भारत के आत्मनिर्भरता अभियान का मूलमंत्र बताया। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि “अपने बड़े पुत्र को असमय खोने के बाद अब मेरा शेष जीवन पार्टी, जनसेवा और क्षेत्र के विकास को समर्पित है।
इस अवसर पर जितेंद्र यादव, कृष्णा चंद्रवंशी, रामप्रवेश चंद्रवंशी, विनय चौधरी, राकेश चौधरी, अश्वनी चौबे, देवेंद्र चौबे, मनदीप चौबे, द्वारिका चौबे, गायत्री देवी, मुकेश साहनी, दिलीप विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे
![]()












