Location: Dhurki
धुरकी: गढ़वा जिले के प्रसिद्ध कर्पूरी ठाकुर पर्यटन स्थल सुखलदरी जल प्रपात पर मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को हर साल की तरह इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया गया। झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार से करीब 50,000 से अधिक पर्यटक मेले में पहुंचे।
पर्यटकों ने सुखलदरी झरने में स्नान कर पास स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और चूड़ा, लाई, तिलकुट और दही जैसे पारंपरिक खाद्य पदार्थों का आनंद लिया। मनोरम प्राकृतिक दृश्य और झरने की खूबसूरती ने पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोग झरने के साथ तस्वीरें लेते और मोबाइल में यादें संजोते दिखे।
सुखलदरी का यह मेला सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि परिवार और रिश्तेदारों से मिलन का एक प्रमुख केंद्र भी है। स्थानीय समिति द्वारा मेले में नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गई, जहां खोए हुए बच्चों को उनके अभिभावकों तक सुरक्षित पहुंचाया गया।
सुबह से शाम तक मेले में लोगों का आना-जाना जारी रहा। धुरकी मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें और ट्रैफिक जाम नजर आया। मेले में खरीदारी और मनोरंजन का उत्साह पर्यटकों में साफ देखा गया।
सुरक्षा के मद्देनजर धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने दल-बल के साथ मेले में तैनात रहे और स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी।