
Location: Garhwa

गढ़वा: आरके पब्लिक स्कूल, गढ़वा का 31वां वार्षिकोत्सव रविवार की शाम भव्यता के साथ मनाया गया। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति, शिक्षा और नैतिक मूल्यों की झलक साफ दिखाई दी।
मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री शेखर जमुआर ने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और संस्कार को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आरके पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि एसडीएम श्री संजय कुमार पाण्डेय ने भी स्कूल की उपलब्धियों को सराहा और अभिभावकों को बच्चों के भविष्य निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया।
विद्यालय के निदेशक श्री अलखनाथ पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के छात्र-छात्राएं आज देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, फोल्क डांस, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर नाट्य प्रस्तुति, मोबाइल के दुष्प्रभाव पर जागरूकता कार्यक्रम सहित कई प्रस्तुतियां दर्शकों की वाहवाही लूटी। स्कूल के पूर्व छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं भूतपूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
अक्षरा सिकरवार को ‘बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और तमीम आलम को ‘बेस्ट अटेंडेंस’ का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो समेत कई गणमान्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में सभी ने स्कूल की शिक्षण प्रणाली और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

