
Location: Garhwa
गढ़वा : रविदास विकास कमिटी हंसकेर, गढ़वा के बैनर तले संत शिरोमणि गुरु रैदास महाराज जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में महिलाओं और पुरुषों ने गुरु रैदास महाराज जी की पूजा-अर्चना की और ग्रामीणों के बीच प्रसाद वितरण किया।
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी ओमप्रकाश चंद्रा ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में झारोटेफ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक मनु राम, सेवानिवृत्त शिक्षाविद् ईश्वरी राम, समाजसेवी विश्वनाथ प्रसाद और मुखिया प्रत्याशी रामचंद्र राम उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने संत रैदास के सामाजिक समरसता और जातिवाद के उन्मूलन के प्रयासों को याद करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जाने का माध्यम है। वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापक मनु राम ने संत रैदास की शिक्षाओं को अपनाने पर जोर दिया।
सेवानिवृत्त शिक्षाविद् ईश्वरी राम ने समाज के इतिहास को जानने और उसकी कमियों को दूर करने का आह्वान किया। समाजसेवी विश्वनाथ प्रसाद ने सभी से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें, ताकि समाज प्रगति कर सके।
कार्यक्रम के अंत में रविदास विकास कमिटी के अध्यक्ष अनील कुमार और मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।