Location: Meral
मेराल: थाना क्षेत्र के बसरिया गांव की एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और जातिसूचक शब्द कहकर शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मेराल थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
आवेदन के अनुसार, बसरिया निवासी ललन राम की पुत्री (काल्पनिक नाम) रिया कुमारी ने युवक अनूप कुमार (पिता- पचू साह) पर आरोप लगाया कि उसने शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक शारीरिक संबंध बनाए। युवती चार माह की गर्भवती हो गई। इस दौरान अनूप उसे रांची भी ले गया, जहां से दोनों लौट आए। इसके बाद 21 जनवरी 2025 को लगमा मंदिर में दोनों ने शादी की, जिसकी तस्वीरें भी पीड़िता के पास हैं।
गांववालों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने की बात कही, जिसके बाद युवती के पिता ने 3 फरवरी को तिलक और 7 फरवरी को विवाह की तारीख तय की तथा शादी के कार्ड भी छपवाए। लेकिन 2 फरवरी को युवक के परिवार वालों—पिता पचू साह, माता मीना देवी, भाई रंजन गुप्ता, सरवन गुप्ता और सोनी कुमारी—ने मिलकर शादी से इनकार कर दिया और जातिसूचक टिप्पणी करते हुए उसे भगाने की बात कही। उसी रात अनूप कुमार को उसके परिवार वालों ने घर से भगा दिया।
इस मामले में मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि आवेदन मिला है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अनूप कुमार के पिता पचू साह ने दो दिन पूर्व अपने पुत्र के