Location: Garhwa
गढ़वा: भूपेंद्र सुपर मार्केट की टेढ़ी हरिया शाखा में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस बैठक में कंपनी के बोर्ड ऑफ मेंबर गिरेंद्र कुमार सिंह और डायरेक्टर भूपेंद्र चौधरी उपस्थित रहे।
भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि कंपनी के चार नए मॉल के उद्घाटन अवसर पर डाल्टनगंज के शिवाजी मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें भोजपुरी फिल्म अभिनेता अरविंद अकेला उर्फ़ कल्लू जी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है।
उन्होंने आगे कहा कि भूपेंद्र सुपर मार्केट का विस्तार गढ़वा नगर, छतरपुर (पलामू), डाल्टनगंज (पलामू) और पांकी (पलामू) में किया जा रहा है। वहीं, बोर्ड सदस्य गिरेंद्र कुमार सिंह ने पलामू के नागरिकों को आमंत्रित करते हुए बताया कि उनकी कंपनी लाखों घरों तक अनाज पहुंचाने के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्ध करा रही है।
इस मौके पर कंपनी के कई AGM पदाधिकारी और डीलर उपस्थित रहे। अंत में भूपेंद्र चौधरी ने पलामू वासियों से समर्थन की अपील की।