
Location: Garhwa
गढ़वा : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झारखंड सरकार के अबुआ बजट को जनविरोधी करार देते हुए इसे झारखंडीयों के साथ छलावा बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में युवा, महिला, किसान, व्यापारी और अनुबंधकर्मियों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है।
रितेश चौबे ने कहा कि बजट बनाने वालों ने गरीब और मध्यम वर्ग के उत्थान की कोई योजना नहीं बनाई। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार ने कोई ठोस प्रावधान नहीं किया, जिससे साफ जाहिर होता है कि यह बजट झारखंड के विकास को निराश करने वाला है।
उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार अबुआ बजट के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन असल में इससे एसटी, एससी, ओबीसी, सामान्य और अल्पसंख्यक वर्गों को कोई लाभ नहीं मिला। सरकार ने पारा शिक्षकों समेत विभिन्न अनुबंधकर्मियों के लिए समान काम के लिए समान वेतन का कोई प्रावधान नहीं किया, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है।
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए चौबे ने कहा कि ग्रामीण विकास और पंचायतीराज के लिए भी बजट में कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है। मुफ्त बालू, मुफ्त गैस सिलेंडर, मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं का कोई जिक्र नहीं है, जिससे साफ होता है कि सरकार झारखंड के विकास के प्रति उदासीन बनी हुई है।
उन्होंने यह भी कहा कि बजट में छोटे व्यापारियों को कोई लाभ नहीं दिया गया और टैक्स में कोई राहत नहीं मिली, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि अबुआ बजट सिर्फ जनता को धोखा देने का एक जरिया है।
