बेटे को बचाने गई मां की विद्युत करंट के चपेट में आने से हुई मौत, पुत्र घायल

Location: Meral

मेराल थाना क्षेत्र के औंरैया गांव में बुधवार को अपनी 5 वर्षीय बेटे को बचाने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पांच वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका सुमन देवी 22 वर्ष औंरैया गांव के देवराज चौधरी की पत्नी थी। इस घटना में घायल उसका पुत्र नारद कुमार को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार सुमन देवी ने तार का टांका फंसाकर विद्युत चालित मोटर को स्टार्ट कर वहीं पर स्नान कर रही थी। इस दौरान बिजली का एक तार नीचे गिर गया। तब ही वहां मौजूद उसका पांच वर्षीय पुत्र नारद कुमार ने बिजली का तार को हाथ से पकड़ लिया। इससे नारद कुमार करंट की चपेट में आ गया। इसे देखकर सुमन देवी ने अपने बेटा को बचाने के प्रयास में बिजली करंट के चपेट में आ गई। स्वजनों की नजर मां-बेटे पर पड़ी तो लाइन काटा गया। तब तक दोनों की हालत गंभीर हो चुकी थी। स्वजनों ने आनन फानन में दोनों घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन रास्ते में ही सुमन देवी की मौत हो चुकी थी। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने सुमन देवी को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। सदर अस्पताल में इलाजरत नारद कुमार की हालत स्थिर बनी हुई है। इधर, इस घटना को लेकर मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Yaseen Ansari

    Location: Meral Yaseen Ansari is reporter at आपकी खबर News from Meral

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    तीसरे चक्र में भवनाथपुर से झामुमो के अनंत प्रताप देव -1991—मत से आगे

    चौथे चक्र में गढ़वा से सत्येंद्र तिवारी -5912—मत से आगे

    भवनाथपुर से झामुमो के अनंत दुसरे चक्र में 3539 वोट से आगे

    गढ़वा सत्येंद्र तिवारी दूसरे चक्र में 2042 वोट से आगे

    गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी तथा भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव आगे