
Location: Garhwa
गढ़वा:पाल महासंघ के गढ़वा कार्यालय में गढ़वा प्रखंड इकाई का पुनर्गठन समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रखंड के 13 गांवों से आए पाल समाज के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पाल महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री सुधीर कुमार पाल ने की, जबकि मंच संचालन महासंघ के सचिव श्री रमेश कुमार पाल द्वारा किया गया।
पुनर्गठन की प्रक्रिया में समाज के उत्थान और एकजुटता पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी प्रतिनिधियों की सहमति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया:
पदाधिकारियों की सूची:अध्यक्ष: श्री जोखन पाल (ग्राम – तिलदाग)उपाध्यक्ष: श्री दिलीप पाल (ग्राम – सोनपुरवा),सचिव: श्री नागेंद्र पाल (ग्राम – नगदरवा),उप सचिव: श्री मनोज पाल (ग्राम – लोटो),कोषाध्यक्ष: श्री अशोक पाल (ग्राम – पचपड़वा)उप कोषाध्यक्ष: श्री मनोज कुमार पाल (ग्राम – सुखबाना),प्रखंड प्रभारी:श्री प्रभु पाल (ग्राम – सहीजना),श्री भोला पाल (ग्राम – टंडवा)
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के संगठित विकास के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि सभी गांवों में टीम को सशक्त बनाकर जिला स्तर पर भी मजबूत नेतृत्व स्थापित किया जाएगा।
अंत में सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार पाल ने सभी उपस्थित पाल समाज के बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाज में एकता और जागरूकता लाने की अपील की।
