Location: Ramana
रांची-वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत निर्माणाधीन फोरलेन सड़क निर्माण में मुआवजा का पेच फसा हुआ है।प्रभावित रैयत मुआवजा के लिए भू अर्जन विभाग और निर्माण कंपनी के दफ्तर में चक्कर काट कर थक चुके लोग अब विरोध प्रदर्शन पर उतरने लगे है।शनिवार को मानदोहर में बाईपास निर्माण के लिए जमीन लेवल करने में लगी मशीन को प्रभावित रैयतो ने रोकते हुए मुआवजा की मांग कर रहे थे।
मुआवजा की मांग करने वालों में शामिल बबन मेहता,नंदू साह,शक्ति सिंह,टूटू सिंह,दिपक किशोर सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,सुरेश साह,छठन साह,विरु मिया,ओमप्रकाश यादव सहीत मड़वनिया और मानदोहर के दर्जनों रैयतों ने काम को रोकते हुए उचित मुआवजा की मांग कर रहें थे।रैयतों ने बताया कि संवेदक और भूअर्जन विभाग की लापरवाही से बहुसंख्यक रैयतों को मुआवजा की राशी नही मिली है।किसी को मिली भी तो नियमाकुल राशी का भूगतान भी नही हुआ है। ऐसे में निर्माण कंपनी के द्वारा बगैर मुआवजा किए जबरन भूमि पर काम लगाना भूमि अधिग्रहन नियमों के खिलाफ है।अगर कंपनी और भूअर्जन विभाग बिना मुआवजा का काम करती है तो रैयतों का विरोध झेलना होगा। प्रभावित रैयत टूटू सिंह,शक्ति सिंह,दिपक किशोर सिंह ने बताया कि मुआवजा की राशी में असमानता के विरोध में मामला न्यायायिक प्राधिकार में चल रहा है ऐसे में जबरन काम लगाना नियमों के खिलाफ है।लोगो ने कहा कि हम सब विकास कार्यों के खिलाफ नही है लेकिन मुआवजा दिए बिना काम लगाने का विरोध किया जाएगा